साल दर साल आधार पर वीएसटी टिलर्स (VST Tillers) की फरवरी ट्रेक्टर बिक्री में 46.39% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले साल फरवरी में 651 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने इस वर्ष समान अवधि में ट्रेक्टरों की 953 इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान इसके विद्युत चालित हलों की बिक्री भी 1,527 इकाइयों से 65.35% की बढ़त के साथ 2,525 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को वीएसटी टिलर्स 17.95 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 2,634.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,814.00 रुपये और निचला स्तर 1,770.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment