एनबीसीसी (NBCC) को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) से 192 करो़ड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सेक्टर - 57, गुरुग्राम में आरईसी टाउनशिप (REC Township) के निर्माण और विकास के लिए मिला है। उधर बाजार में गिरावट के बीच ठेका मिलने के बावजूद एनबीसीसी का शेयर कमजोर हालत में है।
बीएसई में एनबीसीसी के शेयर ने 195.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 198.00 रुपये पर शुरुआत की। 192.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसलने के बाद 11.10 बजे के करीब यह 3.50 रुपये या 1.79% की कमजोरी के साथ 192.40 रुपये पर चल रहा है। वहीं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेयर 1.55 रुपये या 1.09% की गिरावट के साथ 140.50 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment