
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, डाबर इंडिया और भारती एयरटेल शामिल हैं।
टाटा मोटर्स - सेबी ने कंपनी से जानकारी के बाहर जाने पर आंतरिक जांच 3 महीने में पूरी करने को कहा।
आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक - दोनों बैंकों ने अपने पीएनबी मामले में पूछताछ के लिए वरिष्ठ प्रतिनिधि भेजे।
इंडो रामा - 09 मार्च को कंपनी का बोर्ड डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
सद्भाव इन्फ्रा - कंपनी को एनएचएआई 1,008 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
सन टीवी - सन टीवी का निदेशक समूह 12 मार्च 2018 को अंतरिम लाभांश के भुगतान और घोषणा करने पर बैठक करेगा।
डाबर इंडिया - सहायक कंपनी ने डीऐंडए सॉस्मेटिक्स खरीदने के लिए करार किया।
अशोक बिल्डकॉन - सहायक कंपनी को एनएचएआई से 2,991 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
टीसीएस - टीसीएस ने वर्जिन एटलांटिक एयरलाइंस के साथ साझेदारी 5 साल के लिए औऱ बढ़ायी।
जेएस़डब्ल्यू स्टील - मूडी की निवेशक सेवा ने इसकी बॉन्ड रेटिंग अपग्रेड करके बीए3 से बीए2 कर दी।
भारती एयरटेल - एयरटेल ने जीबीआई की भारत-मध्य पूर्व-यूरोप पनडुब्बी केबल की भारतीय इकाई खरीदी।
अल्ट्राटेक सीमेंट - विदेश निवेश सीमा 40% तक बढ़ी।
स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स - कंपनी ने मुंबई में दो नये रेस्तरां खोले हैं। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment