
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के फरवरी उत्पादन में 18.49% की वृद्धि हुई है।
पिछले वर्ष फरवरी में 1,37,155 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने इस बार समान अवधि में 1,62,524 इकाइयों का उत्पादन किया। मारुति ने वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन 335 इकाई से बढ़ा कर 1,408 इकाई, यूटिलिटी वाहन 18,600 इकाई की तुलना में 13,827 इकाई और कॉम्पैक्ट वाहन 62,341 इकाई के मुकाबले 80,529 इकाई तक पहुँचा दिया। इससे मारुति का शेयर आज आधा फीसद से अधिक मजबूत हुआ है।
बीएसई में मारुति का शेयर 8,618.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 8,621.00 रुपये पर खुला और फिर 8,707.50 रुपये तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब यह 49.30 रुपये या 0.57% की बढ़त के साथ 8,667.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment