
पौने 12 बजे के करीब सेंसेक्स में 196 अंको की गिरावट के बीच आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर में 2% से अधिक की कमजोरी है।
बैंक के शेयर मे कमजोरी गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा पीएनबी घोटाला मामले में इसके वरिष्ठ अधिकारियों को समन भेजने के कारण आयी है। कल एसएफआईओ ने आईसीआईसीआई बैंक के अलावा ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के अधिकारियों को भी समन भेजा था, जिससे बैंक शेयरों पर काफी दबाव पड़ा था। इस कारण कल अंतिम घंटे में बाजार में भी भारी गिरावट आयी थी।
आज बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 295.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 292.00 रुपये पर खुला और नकारात्मक खबर के कारण 285.30 रुपये तक गिरा। करीब पौने 12 बजे यह 7.60 रुपये या 2.58% की गिरावट के साथ 287.50 रुपये पर चल रहा है। वहीं ऐक्सिस बैंक का शेयर लाल निशान में 513.45 रुपये पर शुरुआत के बाद इस समय 7.70 रुपये (1.49%) कमजोर होकर 509.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment