खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा पावर और अदाणी पावर शामिल हैं।
भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर - दोनों कंपनियों को सरकार से स्पेट्रम राहत मिली है, जिससे 55,000 करोड़ रुपये तक नकदी प्रवाह बढ़ेगा।
पीएनबी - एमडी सुनील मेहता से एसएफआईओ ने 6 घंटे पूछताछ की।
आईसीआईसीआई बैंक - एसएफआईओ द्वारा बैंक को भेजे गये समन का इस पर कोई सामग्री प्रभाव नहीं पड़ेगा।
अदाणी पावर, टाटा पावर - एसबीआई दोनों कंपनियों को दिये ऋण पर चिंतित है।
एम्टेक ऑटो - एम्टेक ऑटो की संपत्तियों के लिए लिबर्टी हाउस को सर्वाधिक बोलीकर्ता चुना गया।
टीमलीज सर्विसेज - विदेश निवेश सीमा 24% से बढ़ कर 75% हुई।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी ने नयी सुपर स्प्लेंडर लॉन्च की।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने जर्मन स्थित कंपनी से साझेदारी की।
निटको - बोर्ड ने शेयर जारी करने को मंजूरी दी।
टाटा स्टील - भूषण स्टील के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील को उच्चतम मूल्यांकन के आवेदक के रूप में पहचान की गयी। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment