एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के निदेशक समूह ने 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री के लिए 185.51 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है।
कंपनी 10 रुपये प्रति वाले इन 10,78,10,899 शेयरों को 175.51 रुपये के अधिमूल्य के साथ अपनी प्रमोटर लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को तरजीगी आधार पर जारी करेगी। एलऐंडटी फाइनेंस शेयर बिक्री के जरिये प्राप्त धन का इस्तेमाल व्यापार विस्तार, पूँजी पर्याप्तता को मजबूत करने और सामान्य कारोबारी योजनाओं के लिए करेगी।
उधर बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर 157.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 162.00 रुपये पर खुला। अच्छी शुरुआत के बाद इसका रुख नीचे की ओर रहा है। 11 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 0.80 रुपये या 0.51% की कमजोरी के साथ 156.90 रुपये पर चल रहा है। वहीं लार्सन ऐंड टुब्रो 2.30 रुपये या 0.18% की बढ़त के साथ 1,265.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment