प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांत (Vedanta) के निदेशक मंडल की बैठक 13 मार्च को होगी।
कंपनी का बोर्ड उस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश पर विचार और मंजूरी देगा।
दूसरी ओर वेदांत के शेयर में आज गिरावट का रुख है। बीएसई में वेदांत का शेयर 308.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 311.55 रुपये पर खुला। शुरुआत में 316.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूकर यह 308.75 रुपये तक फिसला। करीब साढ़े 10 बजे यह 2.20 रुपये या 0.71% की मजबूती के साथ 310.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment