
डीएचएफएल (DHFL) 14 मार्च को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
कंपनी ने बताया है कि 250 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प के साथ 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये जायेंगे, जिन पर 8.40% की कूपन दर है। इन डिबेंचरों को बीएसई पर सूचीबद्ध किया जायेगा। उधर शुक्रवार को बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 511.85 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 0.80 रुपये या 0.16% की बढ़त के साथ 496.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 677.85 रुपये और निचला स्तर 324.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2018)
Add comment