
विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने अमेरिका की सीएफएम इंटरनेशनल (CFM International) के साथ 81,294 करोड़ रुपये मूल्य का समझौता किया है।
करार के तहत सीएफएम, स्पाइसजेट को इसके कुल 155 बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) जहाजों के लिए लीप-1बी इंजन बेचने के साथ ही लंबी अवधि के लिए इससे संबंधित सेवाएँ प्रदान करेगी। सीएफएम इंटरनेशनल अमेरिकी जीई एविएशन (GE Aviation) और फ्रांसीसी सैफ्रन (Safran) की संयुक्त उद्यम कंपनी है।
उधर बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 136.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 140.00 रुपये पर खुलने के बाद कमजोर हुआ है। शुरुआती सत्र में 142.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद यह 135.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। इसके बाद करीब पौने 1 बजे यह 0.05 रुपये या 0.04% की बेहद हल्की बढ़त के साथ 136.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment