
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के फरवरी उत्पादन में साल दर साल आधार पर 5% की बढ़त हुई है।
फरवरी 2017 में 12.6 लाख टन के मुकाबले चालू वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 13.3 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया। इनमें रोल्ड उत्पाद (सपाट) 9 लाख टन से 2% अधिक 9.1 लाख टन और रोल्ड उत्पाद 2.5 लाख टन से 36% बढ़ कर 3.4 लाख टन रहे। उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 303.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 304.95 रुपये पर खुला। सवा 11 बजे के आस-पास यह 0.50 रुपये या 0.16% की हल्की कमजोरी के साथ 302.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
Add comment