
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को एनएचएआई (NHAI) से 770 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इनके तहत कंपनी को एनएच-4बी पर 47.70 किमी लंबी सड़क की 4 लेनिंग करनी है। इन ठेके की अवधि 30 महीनों की है। उधर बीएसई में 977.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 970.00 रुपये पर खुलने के बाद करीब 2 बजे कंपनी का शेयर 16.45 रुपये या 1.68% की कमजोरी के साथ 961.50 रुपये पर चल रहा है। इससे पहले 27 दिसंबर 2017 को इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 1,059.00 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
Add comment