
खबरों के अनुसार जेट एयरवेज (Jet Airways) अपने आगामी ग्रीष्म कार्यक्रम के पहले चरण में 144 नयी साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी।
इनके जरिये जेट एयरवेज देश की राजधानी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। नयी उड़ानों में दिल्ली से सप्ताह में तीन बार एजॉल और जोरहाट के लिए और चार बार सिलचर की हवाई यात्रा सेवा शुरू की जायेगी। इस घोषणा से जेट एयरवेज का शेयर आज करीब 1.5% मजबूत हुआ है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 714.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 719.00 रुपये पर खुला और 731.45 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे यह 10.80 रुपये या 1.51% की मजबूती के साथ 725.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)
Add comment