हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने हुंडई इलेक्ट्रिक (Hyundai Electric) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह करार चुंबकीय मेलकों (Magnetic Contactor) के उत्पादन के लिए किया है। समझौते के तहत हुंडई इलेक्ट्रिक तकनीकी जानकारी मुहैया करने के अलावा हैवेल्स ब्रांड के अंतर्गत चुंबकीय मेलकों के उत्पादन और विपणन के लिए लाइसेंस प्रदान करेगी। इस समय भारत में चुंबकीय मेलक बाजार 1,200 करोड़ रुपये का है औऱ 6-8% की वार्षिक दर से ग्रोथ कर रहा है। दूसरी ओर इस खबर का हैवेल्स इंडिया के शेयर अच्छा प्रबाव दिख रहा है।
बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 516.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 522.70 रुपये पर खुल कर 528.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.55 बजे हैवेल्स के शेयरों में 8.20 रुपये या 1.59% की मजबूती के साथ 525.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)
Add comment