टोल रोड फर्म आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) को एनएचएआई (NHAI) से 3,492 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी को तमिलनाडु में मिले दोनों कार्य सड़क परियोजनाएँ हैं। इनमें पुडुचेरी से पूंडियनकुप्पम (38 किमी) और पूंडियनकुप्पम से सत्तानातपुरम (56.8 किमी) सड़क की चार लेनिंग की जानी है। इन ठेकों की निर्माण अवधि 730 दिन है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को आईआरबी इन्फ्रा का शेयर 1.75 रुपये या 0.80% की बढ़त के साथ 219.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 272.40 रुपये औऱ निचला स्तर 193.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)
Add comment