
विश्व भर में जिंक की दूसरी सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने चालू वित्त वर्ष के लिए 300% लाभांश का भुगतान करने का ऐलान किया है।
कंपनी वित्त वर्ष 2017-18 के दूसरे अंतरिम लाभांश के लिए 2 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 6 रुपये प्रति की दर से भुगतान करेगी। योग्य शेयरधारकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक ने 26 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक का शेयर 3.15 रुपये या 0.99% की कमजोरी के साथ 315.40 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले 52 सप्ताहों की अवधि में यह 339.55 रुपये तक चढ़ा औऱ 226.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)
Add comment