ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) ने गुजरात के विलायत में स्थित अपने इपॉक्सी संयंत्र की क्षमता में बढ़ोतरी की है।
कंपनी ने अपनी इकाई में इपॉक्सी रेजिन, प्रतिकात्मक मंदक और हार्डनर्स की क्षमता को 8,235 करोड़ टन से बढ़ा कर 12,309 करोड़ टन तक पहुँचा दिया है।
उधर बीएसई में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 1,093.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,099.00 रुपये पर शुरुआत के बाद 1,067.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। इस बीच 12 बजे के करीब ग्रासिम के शेयरों में 13.15 रुपये या 1.20% की गिरावट के साथ 1,080.35 रुपये के भाव पर कारोबार चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)
Add comment