आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) को एनएचएआई (NHAI) से 2,043 करोड़ रुपये का कार्य मिला है।
कंपनी को यह ठेका वड़ोदरा किम एक्सप्रेसवे पर 23.74 किमी सड़क की 8 लेनिंग तैयार करने के लिए मिला है। ठेके की निर्माण अवधि 730 दिन है।
उधर बीएसई में आईआरबी इन्फ्रा का शेयर 218.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 222.50 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आयी है। करीब 11 बजे यह 1.05 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 217.70 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)
Add comment