प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने यात्री वाहनों पर 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
कंपनी के वाहनों के बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे। कीमतों में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों के आधार पर होगी। इस खबर का टाटा मोटर्स के शेयर पर सकारात्मक असर दिख रहा है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 335.75 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 333.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके 52 हफ्तों के निचले स्तर (332.55 रुपये) के काफी नजदीक है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.80 रुपये या 0.24%% की मजबूती के साथ 336.55 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)
Add comment