उच्चतम न्यायालय ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) की संपत्ति बिक्री पर रोक के बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा है।
शीर्ष अदालत ने मामले में सभी पक्षों को 28 मार्च तक अपना पक्ष रखने का भी निर्दश दिया है। गौरतलब है कि बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा कंपनी की संपत्ति बिक्री पर रोक के बाद इसने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। रियालंस जियो ने स्पेक्ट्रम, मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर सहित रिलायंस कम्युनिकेशंस की मोबाइल व्यापार संपत्तियों को खरीदने के लिए करार किया है। इस 38,000 करोड़ रुपये के सौदे की मार्च 2018 तक पूरा होने की उम्मीद थी। मगर स्वीडिश कंपनी एरिक्जन ने रिलायंस कम्युनिकेशंस पर अपने 1,012 करोड़ रुपये के बकाया ऋण के कारण इस करार के खिलाफ मध्यस्थता प्राधिकरण में गुहार लगायी थी।
उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 25.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 25.50 रुपये खुला, मगर इस खबर से सवा 11 बजे के आस-पास इसमें एक तीखी गिरावट आयी। 12.20 बजे के आस-पास यह 1.05 रुपये या 4.17% की कमजोरी के साथ 24.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment