आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) को 3,400 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका उत्तर प्रदेश में एनएच-24 (नया एनएच-9) पर हापुड़ बायपास से मोरादाबाद सेक्शन में 50 किमी लंबी सड़क की 6 लेनिंग के लिए मिला है।
उधर बीएसई में आईआरबी इन्फ्रा का शेयर 217.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 220.00 रुपये खुला। सीमित दायरे में उटापटक के बीच साढ़े 12 बजे के आस-पास यह 0.20 रुपये या 0.09% की कमजोरी के साथ 217.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment