रिलायस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी डिजिटल म्युजिक सेवा जियोम्युजिक (JioMusic) और प्रमुख म्युजिक ऐप्प सावन (Saavn) के एकीकृण के लिए समझौता किया है।
दोनों डिजिटल माध्यम मिल कर एक नया संगीत प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सावन के साथ दो समझौते किये हैं। इस समझौते से बनने वाली संयुक्त कंपनी की कीमत 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा होगी। जियो म्यूजिक की 67 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी के अलावा रिलायंस इसमें 10 करोड़ डॉलर का निवेश अलग से करेगी। दूसरे करार के मुताबिक रिलायंस, सावन के मौजूदा शेयरधारकों से 10.4 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी खरीदेगी।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पूरे दिन लाल निशान में रह कर 14.45 रुपये या 1.59% की कमजोरी के साथ 892.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 990.00 रुपये और निचला स्तर 617.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2018)
Add comment