रिलायंस इंडस्ट्रीज (Realince Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की रफ्तार और उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
बेहतर उच्च गति वाले एलटीई जियो नेटवर्क से जनवरी 2018 में इसके तीन बड़े प्रतिद्वदियों के मुकाबले दोगुने से अधिक नये उपभोक्ता जुड़े। जहाँ एक ओर 83 लाख नये उपभोक्ताओं ने जियो नेटवर्क चुना, वहीं भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर तीनों मिला कर कुल 39.2 लाख उपभोक्ताओं को आकर्षित कर सकीं।
ट्राई (TRAI) द्वारा जारी किये आँकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2017 में जियो से 80.1 लाख नये उपयोगकर्ता जुड़े थे। जबकि उपरोक्त तीनों कंपनियों का यह आँकड़ा 45.1 लाख उपभोक्ताओं का रहा था।
गौरतलब है कि सितंबर 2016 में लॉन्च हुई जियो के जनवरी 2018 तक उपभोक्ताओं की संख्या 16.839 करोड़ हो गयी है। दिसंबर 2017 के मुकाबले 91 आधार अंकों की बढ़त के साथ इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 14.62% तक पहुँच गयी है। इस दौरान एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 47 और आइडिया की 33 आधार अंक बढ़ी, जबकि वोडाफोन 36 आधार अंक नीचे फिसली। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2018)
Add comment