जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) अमेरिका के टेक्सास में 50 करोड़ डॉलर के निवेश से एक नया संयंत्र स्थापित करेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील की अमेरिकी इकाई जेएसडब्ल्यू स्टील (यूएसए) ने स्थानीय स्टील उद्योग को विकसित करने के लिए टेक्सास सरकार के साथ करार किया है, जो कि अमेरिकी सरकार की इन्फ्रास्ट्राक्चर के विकास और रोजगार सृजन योजना का हिस्सा है। करार के मुताबिक इस योजना के लिए टेक्सास सरकार कंपनी को 34 लाख डॉलर देगी।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर अच्छा असर पड़ा है। बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 293.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 297.25 रुपये पर खुला। करीब 11.40 बजे यह 2.85 रुपये 0.97% की मजबूती के साथ 296.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment