
विश्व की प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांत (Vedanta) ने तुतूकोरिन संयंत्र में गलन प्रक्रिया का संचालन रोक दिया है।
कंपनी ने रखरखाव हेतू 15 दिन के लिए गलन प्रक्रिया बंद कर दी है, जबकि इसी संयंत्र में रिफाइनेंग और तांबे की छड़ों का उत्पादन चलता रहेगा। वेदांत ने बताया है कि तुतूकोरिन संयंत्र में गलन प्रक्रिया का संचालन पहले अप्रैल में रोका जाना था।
बीएसई में वेदांत का शेयर 283.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 288.00 रुपये पर खुला। सवा 10 से पौने 12 बजे के बीच वेदांत में गिरावट का रुख रहा। करीब 3 बजे वेदांत के शेयरों में 3.70 रुपये 1.31% की मजबूती के साथ 286.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment