
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट (Capital First) 1,500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगी।
जल्दी ही आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) मे विलय होने वाली कैपिटल फर्स्ट की डिबेंचर समिति ने आज प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 500 करोड़ रुपये के ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 1,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी। इन बॉन्डों पर 8.80% की कूपन दर और समाप्ति अवधि के लिए 2 और 3 साल के दो विकल्प हैं।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 618.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 625.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 645.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 17.90 रुपये 2.89% की वृद्धि के साथ 636.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment