
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारत फाइनेंशयिल, जेएमसी प्रोजेक्ट्स, दिलीप बिल्डकॉन, फोर्टिस हेल्थकेयर, रिलायंस इंडस्ट्रीज औऱ विप्रो शामिल हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर आज सूचीबद्ध होगा।
भारत फाइनेंशयिल - कंपनी 23 मार्च को वित्तीय नतीजों पर चर्चा करेगी।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स - जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 634 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी ने आंध्र प्रदेश में 6 लेनिंग परियोजना प्राप्त करने के लिए नयी एसपीवी का गठन किया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - बोर्ड ने हॉस्पिटल व्यापार को अलग करने की मंजूरी दी।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - कंपनी ने ट्रांसमिशन इकाई पावरग्रीड हस्तांतरित की।
केईसी इंटरनेशनल - कंपनी की सऊदी स्थित संयुक्त उद्यम इसकी सहायक कंपनी बन गयी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने ईगल फोर्ड शेल में संपत्तियाँ 10 करोड़ डॉलर में बेच दीं।
विप्रो - विप्रो ने टेक्सास, अमेरिका में नया तकनीकी केंद्र खोला।
तेजस नेटवर्क्स - तेजस नेटवर्क्स ने बीएसएनएल 336 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
ल्युपिन - ल्युपिन को क्लोबेक्स स्प्रे के जेनेरिक के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
आइडिया - वोडा-आइडिया विलय अनुमोदन के अंतिम चरण में हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment