
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एनसीएलटी (NCLT) का रुख किया है।
बैंक ने करीब 7.5 करोड़ डॉलर (486 करोड़ रुपये) के अपने दावे को शामिल करने के लिए मोनेट इस्पात की दिवालिया कार्यवाही में हस्तक्षेप करते हुए यह कदम उठाया है। बैंक ने कहा है कि अंतरिम संकल्प प्रोफेश्नल (आईआरपी) ने इसके दावे को शामिल नहीं किया था।
उधर बीएसई में बैंक का शेयर कमजोर स्थिति में है। 283.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 283.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 9.50 बजे के करीब 4.30 रुपये या 1.51% की गिरावट के साथ 279.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment