
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नयी स्विफ्ट (Swift) की बुकिंग का आँकड़ा 10 हफ्तों में 1 लाख के स्तर को पार कर गया है।
कंपनी ने तीसरी जनरेशन की नयी स्विफ्ट के लिए 18 जनवरी को बुकिंग शुरू की थी, जबकि 4.99 रुपये लाख कीमत वाली कार को कंपनी ने औपचारिक तौर पर फरवरी में ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था। इस समय मारुति स्विफ्ट के नये संस्करण की प्रतीक्षा अवधि 8-10 महीने है। खबर है कि करीब 15% उपभोक्ताओं ने स्विफ्ट का ऑटो गियर शिफ्ट वेरिएंट चुना है। 2005 में शुरू की गयी स्विफ्ट की मारुति ने अब तक 18 लाख से अधिक इकाइयाँ बेची हैं।
दूसरी तरफ बाजार में गिरावट के बावजूद मारुति का शेयर ऊपर चढ़ रहा है। बीएसई में 8,853.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज यह 8,843.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद इसका रुख ऊपर की ओर रहा है। 12.50 बजे के आस-पास मारुति के शेयरों में 215.25 रुपये या 2.43% की बढ़ोतरी के साथ 9,068.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment