प्रमुख दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 58,59,07,609 रुपये हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त 1 रुपये प्रति वाले 25,200 इक्विटी शेयर आवंटित करने से हुई है। कंपनी ने इन शेयरों को ईएसओपी-2006 योजना के तहत आवंटित किया।
दूसरी तरफ बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर सपाट 559.90 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 553.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 2.65 रुपये या 0.47% की गिरावट के साथ 557.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment