
सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) ने केंद्र सरकार को इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने सरकार को तरजीही आधार पर 10 रुपये प्रति वाले 37,59,76,691 शेयर 65.51 रुपये के अधिमूल्य के साथ 75.51 रुपये के भाव पर आवंटित किये हैं। इसके लिए सिंडिकेट बैंक के शेयरधारकों ने 16 मार्च को विशेष बैठक में प्रस्ताव पारित किया था।
उधर बुधवार को बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर 1.40 रुपये या 2.46% की कमजोरी के साथ 55.55 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले 52 हफ्तों में यह 95.65 रुपये तक चढ़ा और 51.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment