आईटी सेवा प्रदाता कंपनी सीएंट (Cyient) ने सीएंट सॉल्युशंस ऐंड सिस्टम्स (Cyient Solutions & Systems) में अतिरिक्त 51% खरीदी है।
इसके साथ ही सीएंट की सीएंट सॉल्युशंस ऐंड सिस्टम्स में 100% हिस्सेदारी हो गयी है, जो अभी तक 49% थी। परिणामस्वरूप सीएंट सॉल्युशंस ऐंड सिस्टम्स, सीएंट की सहायक कंपनी बन गयी है।
दूसरी तरफ बुधवार को बीएसई में सीएंट का शेयर 6.20 रुपये या 0.91% चढ़ कर 688.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 698.00 रुपये और न्यूनतम भाव 459.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)
Add comment