
लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 5 से 10 आधार अंकों की वृद्धि की है।
बैंक की एमसीएलआर ओवर्नाइट के लिए 8.90% के मुकाबले 8.95%, 1 महीने के लिए 8.90% के बढ़ा कर 9.00%, 3 महीनों के लिए 9.00% के मुकाबले 9.05%, 6 महीनों के लिए 9.10% की तुलना में 9.20% और 1 साल के लिए 9.35% की तुलना में 9.40% होगी।
दूसरी तरफ बुधवार को बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 3.15 रुपये या 3.32% की बढ़त के साथ 98.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 194.69 रुपये और न्यूनतम भाव 93.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)
Add comment