खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, वेदांत, केनरा बैंक, पीएनबी और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - 3,200 करोड़ रुपये के वीडियोकॉन ऋण मामले में बैंक के कर्मियों के बाद सीबीआई अब सीईओ चंदा कोचर से पूछताछ करेगी।
मारुति सुजुकी - कंपनी का मार्च बिक्री 15% बढ़ कर 1.60 इकाई रही।
संधार टेक और कारदा कंस्ट्रक्शन - दोनों शेयर आज बीएसई पर शुरुआत करेंगे।
वेदांत - कंपनी ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स को अधिग्रहित करने के लिए बोली में सफलता हासिल की।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने ऋण दर में 45 आधार अंक घटाये।
इंडियन ऑयल - कंपनी रिफाइनिंग क्षमता को दोगुना करने के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
केनरा बैंक - बैंक ने केन फिन होम्स में हिस्सा बेचने की योजना स्थगित की।
अशोक बिल्डकॉन - अशोक बिल्डकॉन की इकाई को एनएचएआई से ठेका मिला।
अल्ट्राटेक सीमेंट - कंपनी को बिनानी सीमेंट खरीदने के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली।
पीएनबी - दावेदार बैंकों को एलओयू के एवज में पीएनबी 6,500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने आरबीआई को 58.9 करोड़ रुपये के घोटाले की जानकारी दी।
टाटा पावर - टाटा पावर, टाटा एड्वांस्ड सिस्टम को अपना रक्षा व्यापार बेचेगी।
टाटा मोटर्स - कंपनी ने आगामी आईपीएल के लिए बीसीसीआई से करार किया है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment