
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआी सिक्योरिटीज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक औऱ आयशर मोटर्स शामिल हैं।
आईसीआईसीआी सिक्योरिटीज, मिश्र धातू निगम - दोनों कंपनियों के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
जेनसार टेक्नोलॉजीज - कंपनी को 4 वर्षीय नेटवर्क सेवा का ठेका मिला है।
सन फार्मा - कंपनी को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी दवा नियामक की मंजूरी मिली।
टाटा मोटर्स - अमेरिका में जेएलआऱ मार्च बिक्री में 10.2% की बढ़त।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी ने डिबेंचरों पर ब्याज दिया।
कोटक महिंद्रा बैंक - कोटक महिंद्रा बैंक ने बॉन्डों पर ब्याज का भुगतान किया।
आईडीबीआई बैंक - बैंक सरकार को 7,881 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करेगा।
आईसीआईसीआई बैंक - सीबीआई और आईटी विभाग के बाद अब ईडी वीडियोकॉन ऋण मामले की जाँच करेगा।
आयशर मोटर्स - कंपनी ने मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एन्फील्ड के लिए 800 करोड़ रुपये करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय का ऐलान किया। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment