
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के मार्च उत्पादन में साल दर साल आधार पर 5% वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंपनी ने मार्च 2017 में 14.5 लाख टन के मुकाबले 2018 के समान महीने में 15.2 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। वहीं वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 41 लाख टन स्टील के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में कंपनी ने 5% अधिक 43.1 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इसके अलावा पूरे 2017-18 में जेएसडब्ल्यू स्टील ने 1.627 करोड़ टन स्टील का उत्पादन किया, जो कि 2016-17 में 1.58 करोड़ टन से 3% अधिक रहा।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 302.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 302.10 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे यह 4.10 रुपये या 1.36% की मजबूती के साथ 306.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment