
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) को आरबीआई (RBI) ने हरी झंडी दिखा दी है।
इंडसइंड बैंक को केंद्रीय बैंक ने आईएलऐडएफएस (IL&FS) की प्रतिभूति सेवा इकाई को खरीदने के लिए मंजूरी दी है। इंडसइंड बैंक ने मार्च 2017 में आईएलऐंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इसकी प्रमोटर शेयरधारक आईएलऐडएफएस के साथ करार किया था। बैंक ने इस खरीदारी सौदे की रकम की जानकारी नहीं दी है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,829.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,825.60 रुपये पर खुला और गिरावट के रूख बीच 1,785.10 रुपये के न्यूनतम स्तर तक गिरा। अंत में यह 41.40 रुपये या 2.26% की कमजोरी के साथ 1,788.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment