पेय उत्पाद कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने एक नया ग्रीनफील्ड उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की योजना बनायी है।
इस संयंत्र के जरिये वरुण बेवरेजेज ट्रॉपिकाना (Tropicana) फ्रूट जूसों, क्वैकर ऑट्स दूध से बने पेय उत्पाद और गैटोरेड के लिए आंतरिक उत्पादन क्षमता तैयार करना चाहती है। हालाँकि अभी इसके लिए कई संस्थाओं से मंजूरी ली जानी है।
दूसरी तरफ बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 636.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 645.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 649.95 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयरों में 9.70 रुपये या 1.52% की मजबूती के साथ 646.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment