
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने महिला खिलाड़ियों की सहायता करने के लिए जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन (JSW Foundation) से हाथ मिलाया है।
बैंक अपने गर्ल पावर प्रोग्राम के तहत बॉक्सिंग (Boxing), जूडो (Judo) और कुश्ती (Wrestling) सहित 6 खेलों में 60 महिलाओं एथलीटों की सहायता करेगा। इस कार्यक्रम के तहत स्थापित खिलाड़ियों सहित जूनियर महिला एथलीटों को विश्व स्तर पर मुकाबला करने के लिए तैयार किया जायेगा। बैंक ने कहा है कि इस कार्यक्रम के पहले साल के लिए 60 खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है।
उधर बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,794.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,827.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,832.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 35.85 रुपये या 2.00% की मजबूती के साथ 1,829.90 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment