खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल और एचसीएल टेक शामिल हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - रिलायंस कम्युनिकेशंस को संपत्ति बिक्री के लिए शीर्ष अदालत की मंजूरी मिल गयी है।
एरोज इंटरनेशनल - कंपनी ने आईपीएल में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए शीर्षक प्रायोजक करार किया है।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने मलेशिया में तीन वाणिज्यिक वाहन पेश किये हैं।
ग्लेनमार्क फार्मा - कंपनी ने अमेरिका में सूजन संबंधी दवा की 1 लाख शीशियाँ वापस मंगायी हैं।
कोल इंडिया - कोल इंडिया 2 महीनों में प्रबंधकों का मासिक वेतन बढ़ा सकती है।
इंडियन ऑयल - इंडियन ऑयल ने ओमान के मुखायजना तेल क्षेत्र में 17% हिस्सेदारी खरीदी।
कृधन इन्फ्रा - कंपनी को सिंगापुर में 134 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी ने एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की खबर को खारिज किया।
कोचिन शिपयार्ड - कोचिन शिपयार्ड ने 42 एकड़ जहाज मरम्मत सुविधा की स्थापना की।
नाल्को - नाल्को ने नैनो आधारित एमरॉयन टेक के कमर्शियल इस्तेमाल के लिए करार किया।
एचसीएल टेक - एचसीएल टेक ने जैव विज्ञान और उपभोक्ता सेवा प्रदाता सी3आई सॉल्युशंस का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment