
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, डाबर इंडिया, टाटा केमिकल्स, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और डीएचएफएल शामिल हैं।
लेमन ट्री होटल्स - आज इसका शेयर सूचीबद्ध होगा।
विप्रो - विप्रो ने विप्रो एयरपोर्ट आईटी में 63% हिस्सा बेचा।
ऐक्जो नोबेल - कंपनी के बोर्ड ने 235.20 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
डाबर इंडिया - सहायक कंपनी ने दो दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों का आधिग्रहण पूरा किया।
पीएनबी - बैंक ने 15 एनपीए को 1,063 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए रखा।
डीएचएफएल - कंपनी ने डिबेंचरों को माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
बल्लारपुर इंडस्ट्रीज - कंपनी ने मलेशियाई इकाई को बेचने के लिए करार किया।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स अलाइड सिलिका को 123 करोड़ रुपये में खऱीदेगी।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी गुरुग्राम में नयी निर्मित व्यवसायिक इमारत का अधिग्रहण करेगी।
अपोलो पाइप्स - अपोलो पाइप्स ने अहमदाबाद इकाई में व्यवसायिक उत्पादन शुरू किया।
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स - सहायक कंपनी ने पीटी सेंचुरी प्लाई में पूर्ण हिस्सेदारी बेची।
आईनॉक्स विंड - कंपनी को 25 साल के लिए एसईसीआई-4 नीलामी में 2.51 प्रति इकाई 100 मेगावाट में सफलता मिली। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)
Add comment