
खबर है कि इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के बाद जेट एयरवेज (Jet Airways) ने भी एयर इंडिया (Air India) के अधिग्रहण के लिए आवेदन न करने की घोषणा कर दी है।
इससे पहले खबर थी कि जेट एयरवेज अपनी यूरोपीयन साझेदार एयर फ्रांस-केएलएम (Air France-KLM) और अमेरिकी साझेदार डेल्टा एयर (Delta Air) के साथ मिलकर एयर इंडिया के लिए बोली लगा सकती है। एयर इंडिया के लिए 14 मई तक खुले हैं। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर में गिरावट का रुख है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 629.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 634.80 रुपये पर खुल कर 613.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.50 बजे यह 11.10 रुपये या 1.76% की कमजोरी के साथ 618.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)
Add comment