
इंजीनियरिंग, विनिर्माण और डेटा विश्लेषण सेवा प्रदाता सीएंट (Cyient) ने सीएंट सॉल्युशंस ऐंड सिस्टम्स (Cyient Solutions & Systems) में 49% हिस्सेदारी बेच दी है।
सीएंट ने यह हिस्सा इजराइल की ब्ल्यूबर्ड एयरो सिस्टम्स (Bluebird Aero Systems) को बेची है। परिणामस्वरूप सीएंट सॉल्युशंस ऐंड सिस्टम्स, सीएंट और ब्ल्यूबर्ड एयरो की साझा कंपनी बन गयी है। गौरतलब है कि नयी कंपनी के माध्यम से ब्ल्यूबर्ड एयरो की तकनीक के जरिये भारत में सुरक्षा उपयोग के लिए ड्रोन निर्माण किये जायेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में सीएंट का शेयर 637.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 632.00 रुपये पर खुला। 640.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.40 रुपये या 0.69% की कमजोरी के साथ 633.25 रुपये के भाव पर लेन-देन जारी है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)
Add comment