फिलिप्स कार्बन (Philips Carbon) ने 20 अप्रैल को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी 20 अप्रैल को 10 रुपये प्रति वाले प्रत्येक शेयर को 2 रुपये प्रति वाले 5 शेयरों में उप-विभाजित करने के साथ ही इस संदर्भ में योग्य शेयरधारकों को सुनिश्चित करेगी। इस खबर के बीच फिलिप्स कार्बन के शेयर में आज कमजोरी आयी है।
बीएसई में फिलिप्स कार्बन का शेयर 1,135.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,141.55 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1,102.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 26.55 रुपये या 2.34% की मजबूती के साथ 1,108.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)
Add comment