
साल दर साल आधार पर मार्च टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक थोक बिक्री में 18% बढ़ोतरी हुई है।
टाटा मोटर्स ने मार्च 2018 में कुल 1,53,156 इकाइयाँ बेचीं। इनमें कंपनी के कारोबारी वाहन औऱ टाटा देवू (Tata Daewoo) की बिक्री 32% बढ़त के साथ 56,399 इकाई रही। इसके अलावा यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 11% बढ़ कर 96,757 इकाई और चेर्री ऑटोमोबाइल सहित जेएलआर की बिक्री 6% अधिक 76,221 इकाई रही।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 355.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 359.30 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका सर्वाधिक भाव भी है। इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 2.50 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 357.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment