इंडियन ऑयल (Indian Oil) का शेयर दिसंबर 2016 के बाद सबसे निचले स्तरों पर पहुँच गया है।
अन्य तेल कंपनियों हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) में भी गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय तेल कंपनियों के शेयर में गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें 72 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चढ़ने के कारण आयी है। ब्रेट क्रूड 0.6% बढ़ कर 72.49 डॉलर प्रति बैरल और यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.76% की मजबूती के साथ 67.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। इस बीच जानकारों का मानना है कि उच्च दामों के बीच केंद्र सरकार द्वारा पूरी सब्सिडी न दिये जाने की सूरत में तेल कंपनियों पर इसका थोड़ा भार डाला जा सकता है।
उधर बीएसई में करीब 1.40 बजे इंडियन ऑयल 2.60 रुपये या 1.55% की गिरावट के साथ 165.20 रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम 5.15 रुपये या 1.53% की कमजोरी के साथ 332.00 रुपये पर है। वहीं भारत पेट्रोलियम के शेयरों में 9.00 रुपये या 2.16% की कमजोरी के साथ 408.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment