
बाजार सूचकांक बीएसई (BSE) ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) से स्पष्टीकरण माँगा है।
दरअसल खबर है कि सीबीआई (CBI) ने एंटवर्प (बेल्जियम) में बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी से पूछताछ की है। यह पूछताछ नीरव मोदी-मेहुल चौकसी बैंक घोटाला में मामले में की गयी है। बीएसई ने इसी खबर के संबंध में बैंक से जवाब माँगा है।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 112.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 112.20 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह 2.05 रुपये या 1.83% कमजोरी के साथ 110.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment