इन्फोसिस के तिमाही नतीजे शुक्रवार की शाम को जारी होने के बाद आज सुबह शेयर बाजार में इस पर निराशाजनक प्रतिक्रिया दिख रही है।
आज के शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर भाव में 3% से ज्यादा की कमजोरी चल रही है। बीएसई में शुक्रवार के बंद भाव 1169.00 की तुलना में आज सुबह यह 1099.30 रुपये पर खुला और 1099.00 के निचले स्तर तक गया। इस स्तर पर इन्फोसिस में करीब 6% की गिरावट आ गयी थी। मगर इसके बाद यह थोड़ा सँभला है। सुबह करीब 10 बजे इसका शेयर लगभग 36 रुपये 3.07% की गिरावट के साथ 1133 रुपये पर चल रहा है।
शुक्रवार की शाम को घोषित तिमाही नतीजों को विश्लेषकों ने मोटे तौर पर अनुमानों के मुताबिक ही बताया है, मगर पूरे कारोबारी साल के लिए मार्जिन के अनुमानों में कटौती से बाजार को निराशा हुई है। कंपनी ने भविष्य के कामकाज के बारे में जो टिप्पणियाँ की हैं, उनसे विश्लेषकों का मानना है कि निकट भविष्य में कंपनी की आय (अर्निंग्स) पर दबाव रह सकता है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2018)
Add comment