खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, सीएंट, इंडियन मेटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और सास्केन टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
टीसीएस - आईटी कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 5.7% बढ़ कर 6,904 करोड़ रुपये रहा।
सीएंट - सीएंट की चौथी तिमाही में शुद्ध संपत्ति 16.2% बढ़ कर 121.5 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी।
थॉमस कुक - थॉमस कुक ने ट्रेवल कॉर्प में 4.4% हिस्सेदारी खरीदी।
इंडियन मेटल्स - इंडियन मेटल्स को अत्याधित खनन के लिए 123 करोड़ रुपये का नोटिस मिला।
काकतीय सीमेंट - कंपनी ने तेलंगाना सीमेंट संयंत्र में दोबारा संचालन शुरू किया।
जेबी केमिकल्स - जेबी केमिकल्स को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से दमन में निर्माण इकाई को बंद करने का निर्देश मिला।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 11.14 करोड़ वारंटों से 145 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त की।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और सास्केन टेक्नोलॉजीज - कंपनियाँ आज तिमाही नतीजे पेश करेंगी। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment