बीपी (BP) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एकीकृत केजी डी6 विकास को दूसरे चरण को हरी झंडी दिखा दी है।
नये परियोजना कार्य में ब्लॉक केजी डी6 में 'सेटेलाइट क्लस्टर' भी शामिल है। गौरतलब है कि दोनों कंपनियाँ ब्लॉक के गहरे पानी में ढूँढे गये गैस क्षेत्रों को विकासित करने के लिए अग्रसर हैं।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का रुख नीचे की ओर रहा है। 941.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 939.00 रुपये पर खुल कर करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 16.55 रुपये या 1.76% की कमजोरी के साथ 924.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment